राजनीतिक

उत्तराखण्ड आंदोलनकारी 10 दिसम्बर को नेहरू कालोनी शहीद पोलू स्मारक से विधान सभा कूच करेंगे।

देहरादून 06 दिसंबर 2021,

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों की मांगों की उपेक्षा किये जाने से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा । आंदोलनकारी 10 दिसम्बर को नेहरू कालोनी शहीद पोलू स्मारक से विधान सभा कूच किया जायेगा।

कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियो की मागों को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमे राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण के शासनादेश लागू कराने, व चिन्हीकरण के शासनादेश के बावजूद कोई प्रगति नहीं होना, वर्तमान में लागू भू कानून रद्द करना, व एक सशक्त भू कानून लागू कराने को लेकर सबने अपने विचार रखें।

बैठक में ओमी उनियाल व वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि जब प्रधान मन्त्री व मुख्यमन्त्री जी किसानों की बात व पुरोहितों की बातो को मानकर कानून वापस लिया है ,परन्तु राज्य आन्दोलनकारियों के मामलों पर आखिर क्यों मौन है ?

जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि, राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश/एक्ट जारी करने व सशक्त भू कानून लागू करने व मूल निवास की मागों को लेकर नेहरू कालोनी शहीद पोलू स्मारक से विधान सभा कूच किया जायेगा। यदि सरकार फिर भी मांगों कीउपेक्षि करेगी तो सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध किया जायेगा।

बैठक में रुकम पोखरियाल, विक्रम भण्डारी, विशम्भर दत्त बोन्ठियाल, केशव उनियाल, आरo खंडूड़ी, पूरण सिंह लिंगवाल, गणेश डंगवाल , सिंह रावत, सतेन्द्र नौगाइ, धनंजय घिल्डियाल, नरेन्द्र नौटियाल, प्रदीप कुकरेती, विनोद असवाल, सुरेश नेगी, सुमन भण्डारी, देव नौटियाल, मोहन खत्री, प्रभात डण्डरियाल, कुलदीप कुमार, राधा तिवारी, उर्मिला शर्मा, द्वारिका बिष्ट, सुशीला अमोली, बिना भट्ट, साबी नेगी, सुशीला चन्दोला, रेनू नेगी, सुशीला गुंसाई, सुशीला खत्री, आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सात नेताओं को निष्कासित किया।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास ने ली शपथ

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून : 5 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment