राज्य समाचार

ओमिक्रोन के संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड में लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि को 22 जनवरी तक बढ़ाया।

देहरादून 16 जनवरी 2022,

उत्तराखंड : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड में लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में लगाए गए प्रतिबंधों की समयावधि 15 जनवरी तक थी। राजनीतिक दलों की रैली, धरना प्रदर्शन पर भी 22 जनवरी तक रोक रहेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु ने आदेश जारी किए हैं।

विवाह समारोह में अभी भी 50 फीसद क्षमता के हिसाब से लोग उपस्थित रहेंगे। खेल प्रशिक्षण में भी 50 फीसदी क्षमता का नियम लागू है। वहीं, जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर आदि में भी यही नियम लागू है। स्वीमिंग पुल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।

ओमिक्रोन के संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड में लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि को 22 जनवरी तक बढ़ाया।

 

Related posts

देहरादून रीजन में बेटियों ने फिर मारी बाजी, इतना रहा पासिंग परसेंटेज

केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन द्वारा नवनिर्मित दुग्ध उत्पाद “आंचल आइसक्रीम ” का शुभारंभ किया।

देहरादून : दाखिल खारिज शुल्क में हुआ संशोधन 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment