उत्तराखंड तथ्य

चिन्हित 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही।

देहरादून 19 अप्रैल 2023,

जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर जनपद मे सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान पिछले दिनों से लगातार जारी है।

अतिक्रमण हटाए जाने के लिए गठित प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला, द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड -क्रास रोड, तृतीय सर्वे चौक से कृषाली चौक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक से बड़ोवाला चौक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में  चिन्हित 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 77 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 79100 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 46 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0  22000 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी।

 

Related posts

जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार सहारनपुर चौक तक स्थलीय निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने पिरुल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में बैठक की।

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी ने “जनसुनवाई” में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment