उत्तराखंड तथ्य

निराश्रित गौवंश की गौशालाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश।

देहरादून 04 मई 2023,

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने राज्य स्तर पर निराश्रित गौवंश के रहने के लिए गौशालाओं की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने शहरों में निराश्रित गौवंश के लिए गौशालाओं के निर्माण किए जाने हेतु जिलाधिकारियों को भूमि चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि गौशालाओं का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में जानवरों को उठाने के लिए हाइड्रोलिक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि इससे जानवरों को लिफ्ट करने में घायल होने से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए भूमि लीज पर दिए जाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया जाएगा। पुरानी गौशालाओं के विस्तारीकरण व नई गौशालाओं के निर्माण हेतु जिलाधिकारी निर्णय ले सकेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नगर निगम, नगर पालिकाएं व नगर पंचायतें पूरी तरह से आच्छादित हो गई हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव नितेश झा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम एवं अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ₹ 413.13 लाख की लागत से निर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

राज्य आपदा मोचन निधि और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों को मिली स्वीकृति।

Dharmpal Singh Rawat

केदारनाथ यात्रा के पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment