उत्तराखंड तथ्य

पेंशनर बचत संबंधी सूचना एक सप्ताह के भीतर कोषागार में उपलब्ध कराएं।

देहरादून 16 जनवरी 2023,

देहरादून कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर आयकर आगणन हेतु अपनी बचत संबंधी सूचना को एक सप्ताह के भीतर देहरादून कोषागार में उपलब्ध कराएं।

इस संबंध में रोमिल चौधरी मुख्य कोषाधिकारी देहरादून ने बताया है कि, आयकर की धारा 161 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 कर निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिये आयकर आगणन तैयार किया जा रहा है। कोषागार देहरादून से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर अपनी निर्धारित बचत का विवरण सभी साक्ष्यों सहित चैप्टर-6 के अनुसार अपना कोषागार क्रमांक अंकित करते हुवे तत्काल मुख्य कोषाधिकारी, कार्यालय देहरादून को 01 सप्ताह में छायाप्रति के साथ कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पेंशनर अपनी बचत संबंधी सूचना कोषागार की ई मेल आईडी treas-deh-ua@nic.in पर भी प्रेषित कर सकते है l

निर्धारित सीमाअवधी तक बचतों का विवरण उपलब्ध न होने की दशा में कार्यालय के अभिलेखानुसार आयकर आगणन कर आयकर की कटौति कर ली जायेगी।

 

Related posts

22वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ” मोदी ट्वन्टी ड्रीम मीट” पुस्तक पर आयोजित विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

Dharmpal Singh Rawat

जिला प्रशासन देहरादून ने पुराने गर्म कपड़ों को जरुरतमन्द लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम चलाया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment