शिक्षा

मुख्यमंत्री ने पुस्तिका का विमोचन किया।

देहरादून 16 अक्टूबर 2022,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सेलाकुई स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए स्कूल की पुस्तिका का विमोचन किया व मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्लू ब्लेजर भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें। पढ़ाई की उम्र लौटती नहीं है। जीवन में विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें, यदि हमारे संकल्प में विकल्प आयेगा तो हमारे सपने हमसे दूर हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के साथ आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के लिए अपना योगदान देने वालों के सम्मान के साथ देश ने जो उपलब्धियां हासिल की उनका स्मरण करने का अभियान चलाया गया।

श्री धामी ने कहा कि,शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बालक शिक्षा से वंचित ना रह पाए। सरकार इस दिशा में अपने स्तर पर अनेकों कार्यक्रम चला रही है और हमारे इन प्रयासों में निजी स्कूल भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं।

Related posts

हिंदी दिवस: प्रदेश भर में कार्यक्रमों का हुआ अयोजन

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सीएम ने किया सम्मानित 

37 शिक्षकों को मिला ज्ञान गंगा सम्मान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment