राज्य समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग ।

देहरादून 30 नवंबर 2021,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम, 2019 द्वारा गठित बोर्ड बनने के बाद बनी स्थितियों और सभी हितधारकों के पक्षों पर विचार करने के बाद सरकार ने बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है।चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम 2019 का गठन तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कार्यकाल में किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के उत्तराखंड दौरे से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस अधिनियम के विरोध में पंडा पुरोहितों द्वारा प्रदेश में काफी विरोध किया जारहा था। माना जा रहा है कि बीजेपी के एक मुख्यमंत्री को हटाये जाने के कई कारणों में से एक कारण यह भी था। इस फैसले के बाद पीएम मोदी का 4 दिसम्बर का दौरा और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

 

 

 

 

Related posts

प्रतापनगर: विधायक विक्रम नेगी ने नरभक्षी बाघ को मारने की मांगी तुरंत अनुमति

Dharmpal Singh Rawat

45 करोड़ 54 लाख 49 हज़ार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं 223 करोड़ 37 लाख 82 हजार की 84 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

Dharmpal Singh Rawat

राज्य स्थापना के बाद देश के पहले गांव माणा में पहली बार होगा मतदान, चुनाव को लेकर ग्रामीण उत्साहित

Leave a Comment