राष्ट्रीय समाचार

राष्ट्रीय गंगा परिषद की द्वितीय बैठक आयोजित:प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल भाग लिया।

देहरादून 31 दिसंबर 2022,

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय गंगा परिषद की द्वितीय बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल भाग लिया। अपने संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि नमामि गंगे पहल को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का यह एक शानदार अवसर है। उन्होंने छोटे शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क के विस्तार सहित स्वच्छता के प्रयासों को बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया। बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने गंगा के किनारे विभिन्न रूपों में हर्बल खेती को बढ़ाने के तरीकों पर जोर दिया। श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नमामि गंगे और पेयजल-स्वच्छता परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय गंगा परिषद की द्वितीय गंगा परिषद की में प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री ने बैठक को वर्चुअली सम्बोधित किया।

गंगा परिषद की बैठक में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने आज मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में गंगा स्वच्छता एवं निर्मलता के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2019 में गंगा को आजीविका एवं विकास से जोड़ने के उद्देश्य से जो अर्थ गंगा मॉडल के रूप में दिया गया था उसके तहत राज्य ने उत्कृष्ट कार्य किये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में गंगा की सहायक नदियों के पुनर्जीवन हेतु नदी के किनारे पुराने बसे हुए शहरों के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से नदी केन्द्रित मास्टर प्लान भी बनाये जा रहे हैं।

Related posts

‘गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला हुआ देश पंचप्राण को समर्पित हो करके एक नए आत्‍मविश्‍वास के साथ आज आगे बढ़ रहा है:लाल किले के प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

महिला सांसदों की ऐतिहासिक “नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात।

Dharmpal Singh Rawat

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के संबंध में केंद्रीय मोटर वाहन नियमन में बदलाव करने का प्रस्ताव।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment