खेल समाचार

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 5वीं बार भारत के नाम, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 5वीं बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। यश ढुल की अगुआई वाली इस भारतीय अंडर-19 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, यूगांडा, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी।

भारत सबसे ज्यादा पांच बार ये खिताब जीतने वाली पहली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 और पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं यश ढुल अपनी कप्तानी में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दिल्ली के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत ने विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद (2012) के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।

भारत के लिए आज के मैच में जीत के हीरो रहे राज बावा जिन्होंने पहले पांच विकेट झटके फिर उसके बाद बल्ले से भी 35 रनों का योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। राज बावा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 162 रनों के साथ 6 मुकाबलों में 252 रन बनाए और फाइनल में पांच विकेट के साथ कुल 9 विकेट भी लिए।

फाइनल मुकाबले में उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं निशांत सिंधू ने अहम वक्त पर भारत के लिए नाबाद 50 रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। दिनेश बाना ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए।

पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। इससे पहले भारत के लिए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लेने वाले राज बावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

दूसरे ओवर में ही जैकब बेथल (2) के रूप में रवि कुमार ने विरोधियों को पहला झटका दिया। उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान टॉम प्रेस्ट भी बिना खाता खोले रवि कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। फिर गेंदबाजी करने आए राज बावा ने कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्सटन (4) और जॉर्ज बेल (0) को वापस पवेलियन भेज दिया।

47 रन पर ही आधी इंग्लिश टीम आउट हो गई थी। राज बावा ने रेहान अहमद (10) और कौशल तांबे ने एलेक्स हॉर्टन (10) को आउट कर इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा लिए। हॉर्टन ने जेम्स रियू (95) के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद रियू और जेम्स सेल्स (34 नाबाद) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 93 रन जोड़े और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राज बावा ने 5, रवि कुमार ने 4 और कौशल तांबे ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची थी वहीं इंग्लिश टीम का ये दूसरा फाइनल था। इससे पहले भारत साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड चैंपियन बन चुका था। इंग्लैंड ने 1998 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 24 साल बाद अंग्रेज टीम अंडर-19 वर्ल्ड फाइनल में पहुंची थी। भारत का ये रिकॉर्ड लगातार चौथा फाइनल था जहां भारत ने 5वां विश्व कप खिताब जीता।

 

Related posts

राहुल और जडेजा की नाबाद पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Dharmpal Singh Rawat

वर्ष 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment