अर्थ जगत

अदानी समूह-शोध कम्पनी हिंडनबर्ग जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई।

देहरादून 11 फरवरी 2023,

दिल्ली : अदानी समूह एवं अमेरिकी शोध कम्पनी हिंडनबर्ग से सम्बन्धित परस्पर-विरोधी जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जन हित याचिका वकील एमएल शर्मा एवं विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है। याचिकाओं में हिंडनबर्ग रिपोर्ट को साजिश बताते हुए प्रकरण की जांच अदालत की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई थी। दूसरी अन्य याचिकाओं में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट द्वारा अदानी समूह की कंपनियों पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कराए जाने की अपील की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान भारतीय निवेशकों को हुए नुकसान पर चिंता जताई। साथ ही ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नियामक संस्था सेबी से सुझाव भी मांगे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। मौजूदा ढांचा क्या है और नियामक ढांचे को कैसे मजबूत किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 13 फरवरी तक सेबी से जवाब मांगा है। साथ ही एक्सपर्ट की कमेटी भी बनाने का संकेत किया है।

Related posts

राष्ट्रीय सरस मेले का समापन:मेले में कुल आय रु0 1 करोड़ 75 लाख के लगभग का कारोबार हआ।

Dharmpal Singh Rawat

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता को फिर से शुरू किया।

Dharmpal Singh Rawat

बजट 2023-24:नई कर व्‍यवस्‍था के तहत 7 लाख रुपये तक आय कर मुक्त।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment