राष्ट्रीय समाचार

अबाइड विद मी’ की धुन को इस साल के ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल नहीं किये जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय सरकार पर निशाना साधा।

देहरादून 24 जनवरी 2022,

दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मन-पसन्द स्तुति गीतों में से एक ‘अबाइड विद मी’ की धुन को इस साल 29 जनवरी को होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय सेना द्वारा जारी एक विवरण पुस्तिका से जानकारी मिली है प्रधानमंत्री कार्यालय से भी इसकी पुष्टि हुई है। स्कॉटलैंड के कवि हेनरी फ्रांसिस लाइट द्वारा 1847 में लिखित ‘अबाइड विद मी’ 1950 से ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह का हिस्सा रहा है।। विवरण पुस्तिका में कहा गया है कि इस साल के समारोह का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ होगा।

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के मन-पसन्द स्तुति गीतों में से एक ‘अबाइड विद मी’ की धुन को इस साल के ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल नहीं किये जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह राष्ट्रपिता की विरासत को मिटाने का एक और प्रयास है।

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ट्वीट किया, ‘महात्मा गांधी के मन-पसन्द स्तुति गीत को इस बार के बीटिंग रिट्रीट समारोह से हटा दिया गया। यह बापू की विरासत को मिटाने का भाजपा सरकार का एक और प्रयास है।

प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘गांधी जी के खिलाफ टिप्पणी करने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह भाजपा का गोडसे प्रेम है.’।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस समय गांधी जी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के विचारों को माननों वालों के बीच ‘वैचारिक युद्ध’ चल रहा है।उन्होंने आरोप लगाया, ‘मौजूदा समय में केंद्र में जो सरकार है वह गोडसे के विचारों को मानने वाली है। वह गांधी जी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करती है।

Related posts

चेन्नई में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग

Dharmpal Singh Rawat

मिशन वात्सल्य योजना” के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ट्रॉपेक्स-23, सफलतापूर्वक सम्पन्न।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment