राष्ट्रीय समाचार

आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रखर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा का स्मरण किया गया।

देहरादून 4 अक्टूबर 2021,

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजापुर गेस्ट हाउस के सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी के तत्कालीन साथियों तथा अनुयायियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहां कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी के  साथ जितने भी संस्मरण हैं, मुझे उपलब्ध कराएं , मैं उनके जीवन काल की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक में अंकित करवाऊंगी। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जान सकें। उन्होंने कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करें। स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  थे । उन्होंने जीवन पर्यंत सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। इसके लिए उन्होंने सत्ता छोड़ दी परंतु सिद्धांत नहीं छोड़ा।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा व्यक्तित्व नहीं अनेक व्यक्तित्वों के संकलन थे।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूरी, उत्तराखंड लोक सेवा के पूर्व अध्यक्ष सुमेर चंद रवि, केशवानंद तिवारी, कैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरु प्रसाद तिवारी, मयंक खंडूरी, धर्मपाल रावत, आशीष उनियाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

मल्टीपल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट नई शिक्षा नीति का एक विशेष अंग:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एकआतंकवादी को मारा।

Dharmpal Singh Rawat

नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान विरेंद्र सिंह शहीद हो गए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment