अर्थ जगत

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 फीसदी फिसलकर 54,470.67 के स्तर पर बंद हुआ।

देहरादून 09 मई 2022,

शेयर बाजार : आज हुए कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा का चपत लगी है। है। एफपीआई में आई बिकवाली और फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर बढ़ाने की वजह से गिरावट देखने को मिली है।

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 फीसदी फिसलकर 54,470.67 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 101.20 अंक यानी 0.62 फीसदी लुढ़क कर 16,310.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 14 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं। इसके अलावा 16 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार के बाद रिलायंस 3.97 फीसदी फिसलकर टॉप लूजर रहा है इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, एचयूएल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, एलटी और विप्रो समेत कई शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है।

पॉवर ग्रिड के शेयर्स 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 246 के लेवल पर बंद हुए हैं। एचसीएल टेक, इंफोसिस, मारुति, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा केमिकल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल समेत कई शेयर्स में अच्छी खरीदारी रही है. ये सभी शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सिर्फ निफ्टी आईटी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ है। शेष अन्य सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी , मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी में गिरावट देखने को मिली है।

 

 

Related posts

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये की वृद्धि।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित करने वाली महिलाओं को “लखपति दीदी” के रूप में सम्मानित किया।

Dharmpal Singh Rawat

श्री बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों के लिए इंडियन ऑयल ने जारी की 980.21 लाख रुपए की पहली किस्त।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment