राज्य समाचार

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने लैंडफ्राड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की।

देहरादून 25 नवम्बर 2022,

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने लैंडफ्राड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की है। इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त गढवाल मण्डल ने नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई हैं उन पर चारदीवारी करें, इस कार्य हेतु बजट की कमी नही आने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि, जिला प्रशासन ने सुद्वोवाला में 03 एकड़, कुआंवाला में 600 वर्ग मी0, डांडा लखौण्ड में 3 है0, मेहूवाला 10.50 वर्ग मी0 भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।

गढवाल आयुक्त ने लैंडफ्राड मामले में एक मृतक व्यक्ति की भूमि नकली विक्रेता द्वारा बेचे जाने पर चिंता जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियेां को निर्देशित किया किया वे अपने क्षेत्रान्तर्गत लैंडफ्राड की शिकायतों पर सप्ताह में एकबार मौक पर निरीक्षण करें। उन्होंने धोखाधड़ी एवं फर्जी तरीके से भूमि क्रय-विक्रय की जाने की शिकायतों पर जांच करते हुए लैंड फ्रॉड के मामलों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा क्रेता-विक्रेता सहित गवाहों पर भी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी लैंड फ्रॉड के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए जिन कार्मिकों की इस कार्य में संलिप्तता है, उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। आयुक्त गढवाल मण्डल ने जिलाधिकारियों को को निर्देश दिए अपने स्तर पर भी लैण्डफ्राड के सम्बन्ध में मासिक बैठक आयोजित करते हुए उनकी समीक्षा करें।

बैठक में सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल,उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, कर अधीक्षक नगर निगम विनय प्रताप सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, सब रजिस्ट्रार विजेन्द्र मोहन डोभाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Related posts

कैबिनेट के साथ 2 फरवरी को अयोध्या में रामलला के करेंगे दर्शन CM धामी

Dharmpal Singh Rawat

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका ने किया परेड ग्राउंड का निरिक्षण

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी: हिंदू बन युवती संग किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment