स्वास्थ्य

आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर डोईवाला में स्वाथ्य मेले का आयोजन किया गया।

देहरादून 20 अप्रैल 2022,

डोईवाला: आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के सभी विकासखण्डो में स्वाथ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज डोईवाला विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंम किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक द्वारा स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टाॅल का भी अवलोकन किया।

आयोजित कार्यक्रम में संबोधन करते हुए विधायक बृजभूषण गैरोला ने कोविड काल जैसी महामारी में फ्रन्टलाइन वाॅरियर्स के रूप में कार्य करते हुए जनमानस की सेवा करने हेतु सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों, आशा, आंगनवाड़ी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला में सभी आवश्यक सुविधाएं एवं उपकरण के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहें जिससे जनमानस को उपचार के लिए अपने ही क्षेत्र में सुविधा मिल सकें।

उन्होंने कहा कि विकासखण्ड डोईवाला का क्षेत्र काफी बड़ा है, जिस हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जनमानस की स्वास्थ्य जांच की जा सके, विशेषकर मातृशक्ति एवं वृद्धजनों एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच उनके क्षेत्र में ही की जा सके।

इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख भगवान सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका सुमित्रा मनवाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 निधि रावत, डाॅ0 विनय कुडियाल, डाॅ0 धीरेन्द्र उनियाल, डाॅ0 शैलेन्द्र मंमगाई, डाॅ0 अमृता रतूड़ी, हरीश कोठारी सहित संबंधित कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related posts

मेडिकल छात्रों के लिए सरकार जल्द बीमा योजना होगी लॉन्च , गरीब मेधावियों की आधी फीस देगी सरकार

Dharmpal Singh Rawat

आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर पर आधारित अंतर्मन स्वास्थ्य कार्यशाला।

Dharmpal Singh Rawat

केदारनाथ से BJP विधायक शैलारानी रावत की तबियत बिगड़ी

Leave a Comment