शिक्षा

आरआईएमसी के शताब्‍दी संस्‍थापना दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने एक संदेश में संस्‍थान को बधाई दी।

देहरादून 13 मार्च 2022 ,

उत्तराखंड: देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय (आरआईएमसी) 13 मार्च, 2022 को अपनी शताब्‍दी संस्‍थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने एक संदेश में संस्‍थान को बधाई दी तथा पिछले सौ वर्षों में राष्‍ट्र की सेवा में आरआईएमसी तथा इसके पूर्व छात्रों के अपूर्व योगदान की सराहना की है।

उन्‍होंने कोविड महामारी के दौरान संस्‍थान को पूरी तरह खुला तथा कार्यशील रखने पर महाविद्यालय के कर्मचारियों को भी बधाई दी।

सेना प्रमुख ने कैडेट से भविष्‍य की नेतृत्‍व भूमिकाओं तथा प्रौद्योगिकी में तेज बदलावों के कारण आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने की अपील की।

सेना प्रमुख ने इस सम्‍मानित संस्‍थान से जुड़ने वाली महिला कैडेटों का स्‍वागत तथा उन्‍हें समेकित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा, ‘इस महाविद्यालय से लड़कियों का जुड़ना इसके लिए अभूतपूर्व क्षण होगा’।

 

 

Related posts

UKPSC में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र 

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री धामी ने किया दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

Dharmpal Singh Rawat

“तिरंगा देश की शान…

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment