उत्तराखंड तथ्य

इन्द्र मणि बड़ोनी जी की 98 वीं जयंती पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

देहरादून 24 दिसंबर 2022,

पृथक उत्तराखंड आन्दोलन के प्रणेता पर्वतीय गांधी स्व० इन्द्र मणि बड़ोनी जी की 98 वीं जयंती पर उनकी घण्टाघर स्थित प्रतिमा पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्री बडोनी जी की जयंती को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल व रविन्द्र जुगरान के साथ महासचिव रामलाल खंडूड़ी ,

अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व पिछड़े वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य अशोक वर्मा , प्रदीप कुकरेती और पूरण सिंह लिंगवाल, वेदानन्द कोठारी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , सतेन्द्र भण्डारी , चन्द्र किरण , हरी सिंह , राणा , विरेन्द्र गुसाई , जबर सिंह पावेल , मेहर सिंह चौहान , सुमन सिंह भंडारी , कमल गुसाई , अरुण थपिलयाल , धर्मपाल सिंह रावत पुष्पलता सिलमाना , मुन्नी खंडूड़ी , सुलोचना भट्ट , रामेश्वरी रावत , राधा तिवारी , सतेस्वरी अमोली , लक्ष्मी बिष्ट , संगीता रावत , यशोदा रावत , राजेश्वरी रावत , प्रभात डंडरियाल , राजू बिष्ट , राजेश पांथरी आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “रन फाॅर योग” का शुभारम्भ किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

चारधाम यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक।

Dharmpal Singh Rawat

शहरी विकासमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment