उत्तराखंड तथ्य

उत्तराखंड तथ्य

  • कत्यूरी काल में भागीरथी व यमुना के बीच का क्षेत्र कहलाता था?-एशाल विषय
  • कुमाऊं गढ़वाल में नेपाल नरेश का प्रतिनिधि होता था- सुब्बा या सूबेदार
  • कुमाऊं में’ नरशाही का मंगल’ क्या था- सामूहिक हत्याकांड
  • शैलेश मटियानी पुस्तक संग्रहालय स्थित है- रामगढ़ में
  • नैना देवी हिमालयी बर्ड कंजर्वेशन की स्थापना हुई थी- 2015 में
  • अल्मोड़ा के स्याल्दे -बिखौती मेले में प्रचलित लोक गीत है- भगनौला
  • प . गोविंद बल्लभ राजकीय संग्रहालय कहां स्थित है- अल्मोड़ा
  • गोरखा काल में संपत्ति लेन-देन हेतु रोपित कर था –पगरी या पगड़ी नोट -(पंगाड़ी -भूकर )
  • अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम स्थापना की थी- कल्याण दास, 1990 में
  • चमोली से ‘ समाज’ नामक पत्र संपादित किया था – रामप्रसाद बहुगुणा, 1942
  • कत्यूरी शासनकाल में चुंगीकर लेने वाला व्यक्ति था-नरपति
  • प्राचीन काल में द्रोणवाप ,कुल्यवाप व खरीवाप थे – भूमि मापन ईकाईयां
  • अपने नाम से शहर स्थापित करने वाला पहला उतरवर्ती पवार शासक कौन था- प्रताप शाह
  • चंद शासनकाल में युद्ध के दौरान लिए जाने वाला कर था-मांगाकर
  • जगदीश सिंह चौधरी को आर्यभट्ट सम्मान कब दिया गया – 2006 में
  • मधु गंगा किसकी सहायक नदी है- मंदाकिनी
  • राज्य की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान है – तृतीयक क्षेत्र( सेवा क्षेत्र)
  • मदमहेश्वर नाथ मंदिर की समीप विस्तृत बुग्याल है- कसनी खर्क बुग्याल
  • रानीखेत को विश्व का सर्वोत्तम हिल स्टेशन कहा था – विलियम डॉगल्स ने
  • भंगाणी युद्ध का वर्णन किस पुस्तक से प्राप्त होता है-विचित्र नाटक
  • जौनसार बावर क्षेत्र में वीर केसरी मेला आयोजित होता है- 3 मई को
  • घुघुती -बासुती किस प्रकार का लोकगीत है- बाल गीत
  • नंदा राज जात यात्रा में संयुक्त छँतोली बनी होती है- रिंगाल की
  • सर्वाधिक भू बंदोबस्त करवाने वाला कुमाऊं कमिश्नर था – विलियम ट्रेल
  • टिहरी रियासत का पहला समाचार पत्र था- रियासत-ए – टिहरी, 1901
  • रानीखेत थाना बना-1869

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक की।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने आजअन्तराष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव “अमृतं गमय ” का शुभारम्भ किया।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment