राष्ट्रीय समाचार

उत्तराखंड में “ए हेल्प” योजनान्तर्गत पशु सखी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ।

देहरादून 12 अप्रैल 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित “ए हेल्प” योजनान्तर्गत पशु सखी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 23 ए हेल्प कार्यकत्रियों को ए हेल्प किट वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश और कश्मीर के बाद पशु सखी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनाया जा सकता है। भारत सरकार की विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं का उत्तराखण्ड में शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की अच्छी संभावनाएं हैं। यह देश के लिए हर क्षेत्र में एक मॉडल राज्य बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वकाल में आज देशभर में करीब 23 करोड़ महिलाओं को जन धन खातों के साथ ही विभिन्न योजनाओं का सर्वाधिक लाभ रहा है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भारत सरकार से अपर सचिव सुश्री वर्षा जोशी, सचिव पशुपालन उत्तराखण्ड डा. बी वी आर सी पुरूषोत्तम, उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल व विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला मंगल दलों के सदस्य व महिलाएं मौजूद रही।

Related posts

17 मई, 2022 को भारतीय नौसेना के दो अग्रिम मोर्चे के युद्धपोतों का लोकार्पण किया जायेगा।

Dharmpal Singh Rawat

गाजियाबाद – पं. दीन दयाल उपाध्याय ब्लाक भारतीय रेल का सबसे लंबा पूर्ण स्वचालित सिग्नलिंग ब्लॉक तैयार।

Dharmpal Singh Rawat

जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment