राज्य समाचार

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी: मुख्यमंत्री धामी।

देहरादून 24 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पांचजन्य संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। राज्य को केंद्र सरकार से भी हर क्षेत्र में सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।

रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि,”पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आए, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में सरकारी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रियाएं तेजी से चल रही है साथ ही लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

 

 

Related posts

ओवर रेटिंग को लेकर प्रशासन ने चलाया चैकिंग अभियान

UKPSC announced examination Calendar 2024 for PCS and various posts

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से करी मुलाकात

Leave a Comment