राज्य समाचार

उत्तराखण्ड, उद्योगों के लिये सबसे अनुकूल वातावरण वाला राज्य: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून 20 अगस्त 2022,

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की स्थित गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के शुभारम्भ कार्यक्रम में कहा कि देशभर में से उत्तराखण्ड, उद्योगों के लिये सबसे अनुकूल वातावरण वाला राज्य है। उन्होंने कहा अगर उद्योग बढ़ेंगे तो जीडीपी बढ़ेगी, बजट बढ़ेगा तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उद्योगों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में सभी को अपना पूर्ण सहयोग देना है।

“सभी को कर्मयोगी की तरह काम करना होगा। यह दशक उत्तराखण्ड का दशक है, राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।हम सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं।

“हमने संकल्प लिया है कि सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास से उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ,खानपुर विधायक उमेश शर्मा, पूर्व विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन,संजय गुप्ता, पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

महिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को “गौरव सम्मान” से सम्मानित किया।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में 26 से एक मार्च तक चलेगा बजट सत्र

Dharmpal Singh Rawat

यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक ने भागकर बचाई जान

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment