राज्य समाचार

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकरण समिति की बैठक आयोजित की गयी।

देहरादून दिनांक 09 दिसंबर 2021

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकरण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में समिति की ओर से विभिन्न लोगों द्वारा राज्य आन्दोलनकारी घोषित किए जाने हेतु अभिलेख प्रस्तुत किए गये । समिति द्वारा विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा कतिपय लोगों द्वारा अपने को राज्य आन्दोलनकारी चिन्हिकृत करने हेतु समाचार पत्रों में प्रकाशित अभिलेख प्रस्तुत किए गए ।

राज्य आन्दोलनकारी चिन्हित करने के लिए मानक कड़े किए गए हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के शपथ पत्र एवं आन्दोलन के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्राथमिकी रिर्पोट आदि आवश्यक होती है। कुछ लोगों द्वारा भ्रामक अभिलेख प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस को वैधानिक कार्यवाही किए जाने की संस्तुति पदाधिकारियों द्वारा बैठक में की गई।

अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों के साथ लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिलेखों की आवश्यक जांच पड़ताल की गई। इसके अलावा समिति द्वारा कई अन्य शिकायतों की सुनवाई पर भी आवश्यक विचार विर्मश किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दिनेश चैहान समिति के सदस्य विवेकानन्द खण्डूरी, सुशीला बलोनी, ओमी उनियाल, सरोज डिमरी, उर्मिला शर्मा, जितेन्द्र अन्थवाल, डीएस गुंसाई, देवी गोदियाल सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related posts

केंद्रीय मंत्री गडकरी व शेखावत से मिले महाराज

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून मसूरी में अलग-अलग दो कार दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत।

Dharmpal Singh Rawat

बार्मिघम: 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले CM धामी,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment