शिक्षा

एन.आईएफ़टी देश मे प्रबंधन व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान कर छात्रों के भविष्य सवारनें का कार्य कर रहा है:प्रधानाचार्या डॉ0 सिमृता सिंह।

देहरादून 22 अप्रैल 2022,

उत्तराखंड: एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्या डॉ0 सिमृता सिंह ने शुक्रवार को राजपुर रोड़ स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, एनआईआईएफटी डिज़ाइन, प्रबन्धन एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, जहाँ देश भर से महत्वाकांक्षी विद्यार्थी आकर इसके शिक्षा कार्यक्रमों से लाभान्वित होते हैं। जिसमें नये सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराकर छात्र अपना भविष्य साकार कर सकता है।

उन्होंने कहा कि एन.आईएफ़टी देश मे प्रबंधन व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान कर छात्रों के भविष्य सवारनें का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईएएस, मुख्य सचिव उद्योग दिलीप कुमार एवं वाणिज्य पंजाब सरकार, अध्यक्ष एनआईआईएफटी एवं श्री सिबिन सी निदेशक उद्योग पंजाब एवं महानिदेशक एनआईआईएफटी और सुश्री गीतिका सिंह पीसीएस निदेशक एनआईआईएफटी द्वारा प्रशासित करने के साथ छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए अपना अमूल्य मार्गदर्शन दे रहे हैं।

एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्या ने पत्रकारों को बताया कि तीनों केन्द्रों पर सभी स्नातक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। जिसका आयोजन माह जून, 2022 में होना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की योग्यता के आधार पर ही स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। जालंधर में नए अत्याधुनिक भवन के शुभारंभ के साथ एनआईआईएफटी ने जालंधर में सभी सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले पहले 10 विद्यार्थियों को फीस में छूट की घोषणा की है। जिस के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुरू हो गये हैं एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई, 2022 है। जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.niiftindia.com पर उपलब्ध है।

एनआईआईएफटी सभी क्षेत्रों जैसे फैशन डिज़ाइन, टेक्सटाईल डिज़ाइन, निटवेअर डिजा़इन एंड टेक्नोलॉजी में स्नातक और गारमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टैकनोलोजी, फैशन मार्केटिंग मैनेजमेन्ट में स्नातकोत्तर और फैशन और टेक्सटाइल में एम. डेस. पास होने वाले विद्यार्थियों को प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को कई अग्रणी कम्पनियों जैसे जारा, लाइफस्टाइल, मार्क्स एंड स्पेंसर, कैपसन्स, ट्राइडेंट वर्धमान, ओरिएंट क्राफ्ट, टाइनोर, कैस्केड, ऑक्टेव, अनामिका खन्ना, तरुण तहिलियानी, सत्यपॉल, रितु कुमार, जे जे वलाया, सुनैना खेरा आदि कंपनियों में नौकरियां दी गई हैं।

इससे पूर्व गुरुवार को बल्लूपुर चौक स्थित पहल डिजाईन संस्थान में विश्व पृथ्वी दिवस पर “लोगों को प्रकृति से जोड़ें” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें रिशिमा भूटानी प्रथम, शांभवी रतूरी दूसरे व सार्थक सिंह खरोला तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार पुरस्कार के रूप में दिया गया।

प्रैस वार्ता के दौरान पहल संस्थान देहरादून के निदेशक विजय ठाकुर, एनआईआईएफटी के असिस्टेंट प्रो0 अजय सिंह और राजिंदर शर्मा मौजूद थे।

Related posts

हिंदी दिवस: प्रदेश भर में कार्यक्रमों का हुआ अयोजन

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व दर्जाधारी विवेकानंद खंडूरी ने दस महाविद्यालयों की संबद्धता यथावत रखने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया।

Dharmpal Singh Rawat

“लाॅ राइट एंड एंटाइटलमेंट ऑफ वूमेन एंड ग्रास रूट लेवल” विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment