राष्ट्रीय समाचार

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में 60 से अधिक ढांचों का निर्माण कार्य किये जाने का किया दावा।

देहरादून 21 नवंबर 2021,

दिल्ली: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों को सैटेलाइट द्वारा प्राप्त भारतीय सीमा के कुछ फोटो दिखाकर दावा किया कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में छह-सात किलोमीटर के अंदर 60 से अधिक ढांचों का निर्माण कार्य किया है। चीन के राष्ट्रपति ने इस जगह के उत्तर में कुछ किलोमीटर की दूरी पर यात्रा की थी। कांग्रेस नेता ने मांग उठायी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे का समाधान करें और वह इस संबंध में उठाए जा रहे कदमों के बारे में देश को अवगत कराएं।

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ” हम प्रधानमंत्री की चुप्पी की निंदा करते हैं। यह दंडनीय है। यह अक्षम्य है।”

कांग्रेस के इस दावे पर केन्द्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने ”जनवरी 2019 और सितंबर-अक्टूबर 2021 की घुसपैठ” को लेकर अब तक एक भी शब्द नहीं कहा है।

सिंघवी द्वारा दिखाए गए फोटो में में कथित तौर पर अप्रैल 2019 की उसी स्थान की फोटो दिखाई गईं, जिसमें सितंबर 2021 में 60 ढांचों का निर्माण नजर आ रहा है

Related posts

मकान मालिकों और किराएदारों के लिए मॉडल टेनेन्‍सी एक्‍ट को मंजूरी।

Dharmpal Singh Rawat

किसान आंदोलन में मृत किसानों को सरकार मुआवजा जरूर दे: कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने किया “सांस्कृतिक उत्सव“ का शुभारंभ, रामभक्ति में हुए लीन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment