उत्तराखंड तथ्य

कांवड़ यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लेकर अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन ने बैठक ली।

देहरादून 01 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लेकर अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन ने नगर निगम सभागार ऋषिकेश में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने ऋषिकेश एवं मुनिकीरेती में पार्किंग व्यवस्था एवं परिवहन व्यवस्था, यात्रा के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लान आदि पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून एवं टिहरी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कोई भी अनटैप्ड नाला गंगा नदी में ना गिरे। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश एवं नगर निकाय मुनिकीरेती को प्रभावी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान बनाते हुए कूड़े का निष्पादन कराने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रारूट में सड़क पर पड़े कूड़े को भी निष्पादित करने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग को यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी यातायात प्लान बनाने तथा एमडीडीए को पार्किंग व्यवस्था हेतु मौजूदा स्थल के साथ ही अन्य वैकल्पिक स्थल को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल कि स्थिति एवं भविष्य की योजना पर भी जानकारी प्राप्त की।

बैठक में जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

इसके उपरान्त अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन एवं जिलाधिकारी देहरादून डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा ट्रैचिंग ग्राउण्ड गोविन्दनगर ऋषिकेश का भी निरीक्षण करते हुए कूड़ा निस्तारण की स्थिति देखी। इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शेलेन्द्र नेगी, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

भूमि सम्बन्धी प्रकरणों एवं फर्जीवाड़े पर जांच करें: जिलाधिकारी सोनिका।

Dharmpal Singh Rawat

“पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान”

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने आज संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment