अंतरराष्ट्रीय समाचार

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को और भी आगे बढ़ाया।

देहरादून 28 फरवरी 2022,

दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाये गये शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को और भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते कहा है कि भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी। यह प्रतिबंध सभी कार्गो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों या डीजीसीए द्वारा अनुमोदित विशेष उड़ानों पर लागू नहीं है। ऐसे में एयर बब्ब्ल व्यवस्था पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लगाया गया था । देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हैं।

एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो फिलहाल के लिए जारी हैं।

Related posts

चीन की सेना ने ताइवान के चारों तरफ लाइव फायर ड्रिल शुरू किया।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक सप्ताह कि यूरोप यात्रा पर रवाना।

Dharmpal Singh Rawat

इजरायली सेना का वेस्ट बैंक स्थित जेनिन की अल अंसार मस्जिद पर हवाई हमला।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment