उत्तराखंड तथ्य

केदारनाथ यात्रा के पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन।

देहरादून 20 अप्रैल 2023,,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21-25 अप्रैल तक भण्डारे का आयोजन किया गया है। श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों द्वारा इन आयोजित भण्डारों का संचालन किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। इस साल श्री केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुल रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं।

Related posts

टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा।

Dharmpal Singh Rawat

यूकेडी ने क्रिकेट एसोशियेशन के मुख्यालय पर तालाबंदी की: कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022-23 के आम बजट दी प्रतिक्रिया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment