उत्तराखंड तथ्य

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए: मुख्यसचिव।

देहरादून 01 मार्च 2023,

खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर बैठक करते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न उत्पाद यातायात सुविधाओं के अभाव या के कारण समय से बाजार में नहीं पहुंच पाते, इससे कृषकों को नुकसान होता है, इसके लिए इस प्रकार की पॉलिसी तैयार की जाए जिससे खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े छोटे उद्योगों को अधिक वेटेज मिल सके।

मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को आवश्यकता का समेकन और कच्चे माल के लिए खरीददार उपलब्ध कराए जाने की दिशा पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर अधिक फोकस किया जाए ताकि रॉ मैटेरियल एक साथ एक जगह पर उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय एवं अपर सचिव रोहित मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मुख्य सचिव ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड में रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की।

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने एचपीसीएल, इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड , भारत पेट्रोलियम के अधिकारियो को पेट्रोल और डीजल आपूर्ति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हर घर तिरंगा अभियान।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment