खेल समाचार

खेलों के विकास के लिए केंद्र, राज्य और कॉर्पोरेट घराने साथ आएंः अनुराग ठाकुर।

देहरादून 12 फरबरी 2023,

दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को 5वें “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले बार के यूथ गेम्स जो हरियाणा में हुए थे, उसमें 12 रिकॉर्ड टूटे थे। इस बार 12 खिलाड़ियों ने 25 नैशनल रिकॉर्ड तोड़े। श्री ठाकुर ने कहा कि शायद ही दुनिया के किसी देश में इतना भव्य और शानदार तरीके से यूथ गेम्स का आयोजन होता है। केंद्रीय खेल मंत्री ने जैवलिन थ्रो में नैशनल रिकॉर्ड बनाने के लिए दीपिका को बधाई दी। उन्होंने एल धनुष और मार्टिना देवी को नया रिकॉर्ड बनाने के लिए भी बधाई दी।

समापन के मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है। यह ऐसा मंच है जहां पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने और संवारने का काम करते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि, खिलाड़ियों ने गरीबी और अभाव जैसे तमाम विपरीत परिस्थितियों को धता बताते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और सुविधाओं में पिछले कुछ वर्षों काफी सुधार हुआ है।

श्री ठाकुर ने खेलो के विकास के लिए केंद्र, राज्य और कॉर्पोरेट घरानों को एक साथ आने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” का बजट बढ़ाकर भी 3200 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

“खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के समापन समारोह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र की युवा और खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे। समापन समारोह के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 

 

Related posts

IPL World Cup 2021.

Dharmpal Singh Rawat

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 5वीं बार भारत के नाम, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment