मनोरंजन

गढ़वाली फिल्म “पधानी जी” का प्रोमो लॉन्च।

देहरादून 21 अप्रैल 2023,

महानिदेशक सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने आज सूचना महानिदेशालय, देहरादून में गढ़वाली फिल्म “पधानी जी” का प्रोमो लॉन्च किया। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक ने कहा कि फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार दो महत्वपूर्ण नीतियां लाई है। जिनमें सेवा सेक्टर नीति के तहत फिल्म उद्योग में उपयोग होने वाले उपकरणों एवं सेवाओं को शामिल किया है। जबकि दूसरी नीति में फिल्म सिटी व उद्योग आधारित कार्यों को शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने विशेष ध्यान रखा है कि क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए गढ़वाली, कुमाऊँनी फिल्मों को मिलने वाले अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद का प्रयास है कि फिल्म सेक्टर से जुड़े लोगों, जैसे निर्माता-निर्देशक, कलाकारों, तकनीशियन एवं अन्य सेवा प्रदाता की एक डायरेक्टरी प्रकाशित की जाए।

इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद डाॅ. नितिन उपाध्याय, माहेश्वरी फिल्म्स के प्रोपराइटर और “पधानी जी” फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान (आशु) आदि उपस्थित रहे।

Related posts

होली का त्यौहार 18 मार्च और 19 मार्च को दो दिन मनाया जा सकता है।

Dharmpal Singh Rawat

54वें आईएफएफआई में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक के लिए दस फिल्मों में प्रतिस्पर्धा।

Dharmpal Singh Rawat

विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल का समापन।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment