राज्य समाचार

गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में 39 गोसदनों को अनुदान राशि रु० 10.48 करोड़ अनुदान राशि वितरित।

देहरादून 05 दिसम्बर 2022,

उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में पशुधन भवन सभागार मोथरोंवाला देहरादून में निराश्रित गोवंश को शरण देने वाले गैरसरकारी पशुकल्याण संस्थाओं द्वारा संचालित मान्यता प्रदत्त गोसदनों हेतु वार्षिक गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर श्री बहुगुणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया है कि, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा गोवध पर प्रतिबंध, गोतस्करी पर प्रभावी रोक तथा समस्त गोवंश का संरक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम पारित किया गया है। उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के प्राविधानों एवं तदसम्बन्धी नियमावली एवं शासनादेशों के अनुरूप, राज्यान्तर्गत अलाभकर गोवंश जैसे निराश्रित , अनुत्पादक , बृद्ध , बीमार ,गोतस्करों से जब्त किये गये केस प्रॉपर्टी गोवंश, का संरक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु गैरसरकारी संस्थाओं के माध्यम से अलाभकर गोवंश को शरण दिये जाने की परम्परा को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से इन संस्थाओं को गोवंश भरण-पोषण एवं निर्माण मद में आंशिक राजकीय अनुदान निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में ट्रस्ट एक्ट अथवा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत गैर सरकारी गोकल्याण संस्थाओं द्वारा अलाभकर गोवंश को शरण दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। इन गोसदनों को राजकीय मान्यता तथा अनुदान दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में 39 गोसदनों हेतु गोवंश भरण-पोषण मद में अवमुक्त की गई कुल अनुदान राशि रु० 10.48 करोड़ के सापेक्ष, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित गोसदनों को भरण-पोषण मद में अनुदान राशि वितरित की गई। वर्तमान समय में राज्यान्तर्गत मान्यता प्रदत्त 39 गोसदनों में गोवंशो की वार्षिक औसत संख्या 9550 है।

इस दौरान राजेन्द्र अणथ्वाल, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड गोसेवा आयोग, राजीव गुप्ता उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड लोकसेवा अधिकरण एवं सदस्य भा०जी०ज०क० बोर्ड, कार्यक्रम में डा० प्रेम कुमार, निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड डा० लोकेश कुमार, अपर निदेशक पशुपालन विभाग , गोसदनों के संचालन तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

Uttarakhand News: Ima Demand For Get 50 Beds Exemption In Hospitals In Clinical Establishment Act – आईएमए की मांग: उत्तराखंड में 50 बेड से कम अस्पतालों को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में मिले छूट

Dharmpal Singh Rawat

लेखपाल एवं पटवारी भर्ती परीक्षा में 19575 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई।

Dharmpal Singh Rawat

आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खाद्य सामग्री व आयुष किट वितरित की

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment