राज्य समाचार

‘चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन’ अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने समीक्षा की।

देहरादून 20 सितंबर 2022,

‘चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन’ के अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो जाता, शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी यह भी देखना सुनिश्चित करें कि किस प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही हैं। यदि एक प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही हैं तो इसका मतलब हमारे सिस्टम में कमी है, जिसमे परिवर्तन की आवश्यकता है, ऐसे प्रकरण चिन्हित कर सिस्टम में सुधार लाया जाए।

उन्होंने ‘चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन’ के नोडल विभाग आईटीडीए को भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन कर रहे विभागों को सबसे ऊपर रखते हुए रैंकिंग लिस्ट विभागों को भेजी जाए। विभाग अभियान चलाकर इन शिकायतों का निस्तारण करे। साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव दिलीप जावलकर, अरविंद सिंह ह्यांकी, रविनाथ रमन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

महाराज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला माध्यमिक शैक्षणिक संघ का शिष्ट मण्डल

Dharmpal Singh Rawat

गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में 39 गोसदनों को अनुदान राशि रु० 10.48 करोड़ अनुदान राशि वितरित।

Dharmpal Singh Rawat

अतिवृष्टि से रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment