राष्ट्रीय समाचार

चुनाव आयोग ने मतदान का समय 8-6 बजे तक किया।

देहरादून 30 दिसंबर 2021,
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि, हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी। राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए। रैलियों में नफरती भाषण और रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है। पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।

कोरोना को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत में कमी को लेकर भी चिंता जताई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था। वोटिंग प्रतिशत घटना चिंता का विषय है। वहीं मतदान के समय को भी बढ़ाने की बात कही गई है। सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा।

Related posts

हरियाणा के नूंह जिले में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रपति की उपस्थित में उत्तराखंड राज्य को छ: श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

भाजपा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर जल्द ही फैसला ले सकती है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment