खेल समाचार

चेन्नई सुपर किंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता ।

देहरादून 15 अक्टूबर 2021,

इंडियन प्रीमियर लीग 2021  के फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। चेन्नई के  बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोइन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. गायकवाड़ ने 32 और उथप्पा ने 31 रनों की पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने 64 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की. गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर ढह गया। नीतीश राणा 0, सुनील नरेन 2, दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने खाता तक नहीं खोला. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना सके।

[series-matches series_id=”2780″]

Related posts

India beat England by 68 runs to set final against South Africa

फीफा वर्ल्ड कप में हुआ दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने जर्मनी को तूफानी अंदाज में हराया

Dharmpal Singh Rawat

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल को दी मात।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment