राज्य समाचार

चैकिंग अभियान में 21 वाहनों का चालान।

देहरादून 21 फरवरी 2023,

जिला प्रशासन द्वारा आईएसबीटी क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतू सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया ने आईएसबीटी परिसर देहरादून में अपनी टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान में 21 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें कर चोरी के 12 वाहनों के दस्तावेज इत्यादि न होने के फलस्वरूप 04 वाहनों का सीज किया गया जबकि नौ पार्किंग जोन में खड़े 06 वाहनों को चालन करते हुए सख्त हिदायत दी गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहन चालकों से वाहन की फिटनेस, बीमा आदि अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने आईएसबीटी परिसर क्षेत्र में नो पार्किंग एवं नियम विरूद्ध आवागमन करने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही करते हुए चालकों को सख्त हिदायत दी।

Related posts

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने धार्मिक आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा प्रारंभ होने पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर परिसर तक चल रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

पूर्वोत्तर भारत के छात्रों के दल ने मुख्यमंत्री से भेंट की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment