राज्य समाचार

जनसुनवाई में 72 शिकायतें प्राप्त।

देहरादून 23 जनवरी 2023,

(जि.सू.का) देहरादून जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 72 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त एडमिशन दिलवाने, प्लाट में विद्युत पोल लगाने, प्रापर्टी डीलर द्वारा रास्ता रोके जाने, बस सेवा शुरू करने, पीएमजीएसवाई लाखामण्डल-नाड़ा मोटर मार्ग मकान, नहर, रास्ता, कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने, शस्त्र लाईसेंस दिलाने, वृद्वावस्था पेंशन दिलाने, बहु शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने तहसील सदर अन्तर्गत काला गांव में फर्जी प्रपत्र तैयार कर भूमि बेचे जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रापर्टी डीलर द्वारा रास्ता रोके जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं एमडीडीए तथा विकासनगर अन्तर्गत जस्सोवाला में सरकारी भूमि पर रास्ता बंद करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाखामण्डल-नाड़ा मोटर मार्ग पर मकान, नहर, रास्ता, कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने पर पीएमजीएसवाई से मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राजपुर रोड़ में विद्युत पोल पर लटकती तारों को ठीक करवाने तथा अनाधिकृत रूप से लगे हुए साईनेस बोर्ड/होर्डिंग हटाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. एस.के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, एमडीडीए, कृषि, सेवायोजन, खेल आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

कोविड-19 अपडेट उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने अधिकारियों संग ली बैठक ‘अलर्ट’

Leave a Comment