राष्ट्रीय समाचार

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करते फिसला।

देहरादून 12 मार्च 2022,

मध्य प्रदेश: एयर इंडिया का विमान जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के दौरान रनवे पर फिसल गया।गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है।

हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का विमान दिल्ली से जबलपुर यात्रियों को लेकर आया था। विमान में स्टाफ स्टाफ सहित साठ यात्री मौजूद थे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि विमान जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा था।एयरपोर्ट के रनवे पर विमान उतरते समय अचानक एक टायर रनवे से फिसलकर जमीन पर चला गया जिससे विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान और विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related posts

केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद, किसानों की एक और मांग स्वीकारते हुए पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने फैसला किया।

Dharmpal Singh Rawat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देखने हेतु मोबाइल ऐप लांच किया।

Dharmpal Singh Rawat

The Union Cabinet took many important decisions under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment