राज्य समाचार

जिलाधिकारी सोनिका ने “जनसुनवाई कार्यक्रम” में शिकायतों की समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।

देहरादून 21 नवम्बर 2022,

जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कराए जाने वाले “जनसुनवाई कार्यक्रम” में 82 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि एवं अतिक्रमण सम्बन्धी प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त पेंशन, रोजगार दिलाने, भरण पोषण, सड़क मरम्मत, वित्तीय धोखाधड़ी, पैनल्टी माफ कराने, सड़क निर्माण, नाली निर्माण एवं सफाई, नालियों में गोबर डाले जाने, आपसी विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान दिलवाने, विद्यालय एवं आंगनबाडी़ केेन्द्र का निर्माण आदि शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी सोनिका ने जनसुनवाई के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने स्तर पर भूमि सम्बन्धी शिकायतों/समस्याओं की समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ क्षेत्र अवैध गतिविधियों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को दिए। उन्होंनें सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे तथा अपने स्तर पर निराकरण की समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराए। सड़क निर्माण, नाली निर्माण के शिकायत पर लोक निर्माण विभाग एवं नगर-निगम को त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नदी नालों पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर ध्वस्त किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

 

 

Related posts

सीएम धामी ने सचिवालय में मिलेट बेकरी आउटलेट का किया उद्घाटन

Dharmpal Singh Rawat

Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the grand road show

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने शिक्षा सचिव को खिलाड़ी और कलाकारों के संबंध में पत्र जारी किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment