राष्ट्रीय समाचार

जी-20 समिट की बैठकों की तैयारियों को लेकर श्री धामी ने समीक्षा बैठक ली।

देहरादून 25 जनवरी 2023,

उत्तराखण्ड में होने वाले जी-20 समिट की बैठकों की तैयारियों को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री जी-20 की तैयारियों की प्रत्येक 15 दिन में स्वयं समीक्षा करेंगे।

उत्तराखण्ड में आगामी 25 से 28 मई एवं 26 से 28 जून 2023 को प्रस्तावित जी-20 की बैठकें प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा इस आयोजन से उत्तराखण्ड को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। जी-20 देशों के प्रतिनिधि ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग करेंगे। इससे मां गंगा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से भी सम्मेलन के प्रतिभागी परिचित हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष जो भी प्रस्तुतीकरण दिया जाना है, उसकी समय पर पूरी तैयारियां कर ली जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में जी-20 की जो दो बैठकें आयोजित होंगी, इसमें प्रयास किये जायेंगे कि एक बैठक गढ़वाल मण्डल एवं एक बैठक कुमांऊँ मण्डल में हो। साथ ही जी-20 संबंध में जन जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर चिकित्सा अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) की महानिदेशक नियुक्त।

Dharmpal Singh Rawat

हाईकोर्ट ने अर्धसैनिक बलों को देय आवास किराया भत्ता संबंधित याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया।

Dharmpal Singh Rawat

केन्‍द्र सरकार ने कंपनी कानून निधि नियम, 2014 में संशोधन किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment