राज्य समाचार

डॉ. संतोष कुमार की पुस्तक ,कोरोना से बचाव एक सजग पहल, का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन।

देहरादून 20 दिसंबर 2021,
उत्तराखंड: डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ,कोरोना से बचाव एक सजग पहल का, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के प्रभाव से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ, ऐसी परिस्थिति में इस वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों एवं अनुभवों के साथ कोविड महामारी से बचाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियो का समावेश पुस्तक में किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पुस्तक के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पुस्तिका समाज से जुडे़ प्रत्येक वर्ग के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जन सेवा का सराहनीय कार्य किया गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, पुस्तक के लेखक एम्स के सीनियर लाइब्रेरियन डॉ. संदीप सिंह, सहायक लेखिका सुश्री राखी मिश्रा मौजूद थे।

Related posts

रूस से तुर्किये जा रहे दून के मर्चेंट नेवी सेलर का नहीं चल पा रहा पता

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव ने मंडुवा, झंगोरा आदि के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।

Dharmpal Singh Rawat

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम सोनिका ने किया परेड ग्राउंड का निरिक्षण

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment