अंतरराष्ट्रीय समाचार

ताइवान भूकंप के भीषण झटकों से थर्राया: भूकंप की तीव्रता 7.2 ।

देहरादून 18 सितंबर 2022,

दिल्ली: ताइवान भूकंप के भीषण झटकों से थर्रा गया है। जानकारी के अनुसार ताइवान में रविवार को रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप में ताइवान ने दो तीव्र भूकंपों का सामना किया है। शनिवार को ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ताइवान में रात लगभग 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ताइवान के तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केन्द्र था।। स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं दी थी।

ताइवान भूकंप के जोन में है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। गौरतलब है कि जब तक भूकंप 7.0 तीव्रता से अधिक शक्तिशाली न हो, द्वीप सूनामी की चेतावनी जारी नहीं करता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ताइवान रविवार सुबह आए भूकंप के हुए नुकसान का आंकलन करते हुए इस श्रेणी में रख सकता है।

 

Related posts

US intel said to indicate Iran could strike ‘Israeli soil’ in next 24 to 48 hours

Dharmpal Singh Rawat

बिम्सटेक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ा खतरा है़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment