उत्तराखंड तथ्य

देहरादून कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “जनसुनवाई कार्यक्रम ” में 45 शिकायतें प्राप्त।

देहरादून 22 अगस्त 2022,

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “जनसुनवाई कार्यक्रम ” में 45 शिकायतें प्राप्त हुई। “जनसुनवाई कार्यक्रम ” में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले।

जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि मुआवजा कम मिलने, पेंशन, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, दाखिल खारिज, सीमांकन, सीवर का पानी घरों में घुसने, आन्दोलनकारी चिन्हिकरण, भूमि पट्टा यथावत रखने, सरकारी भूमि पर कब्जा हटवाने, कोविड के दौरान शासकीय सेवाओं में लगे वाहनों का भुगतान दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मार-पीट किए जाने, दीवार लगाने, रास्ता रोकने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो शिकायत जनसुनवाई में एक बार आ गई है वह दोबारा न आए। उससे पहले ही उसका समाधान हो जाए यदि किसी शिकायत निस्तारण में समय लग रहा है तो शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में शिकायत पटल को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का फाॅलोअप करते हुए संबंधित विभाग को भी सूचित करें।

जनसुनवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उप्रेती, जिलाधिकारी के मुख्य व्यैक्तिक सहायक बीरेन्द्र सिंह सहित लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, राजस्व आदि संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार एवं डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े रहे।

 

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ में निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की।

Dharmpal Singh Rawat

हनोल देवता मंदिर त्यूणी में 30 एवं 31 अगस्त को होने वाले “जागड़ा” आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने बैठक की।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टिहरी में विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment