स्वास्थ्य

देहरादून यूथ रेडक्रास कमेटी, देहरादून द्वारा शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग विशेष रक्तदान शिविर तथा विचार गोष्ठी का हुआ आयोज

देहरादून 27 नवंबर 2021,

देहरादून: यूथ रेडक्रास कमेटी, देहरादून द्वारा शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर तथा विचार गोष्ठी में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कार्यक्रम में समाजसेवी व 139 बार रक्तदान कर चुके अनिल वर्मा को एक बार फिर “शिवालिक रक्तदान सेवा अवार्ड-2021″ से सम्मानित किया गया।

यूथ रेडक्रास कमेटी, देहरादून द्वारा शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर तथा विचार गोष्ठी में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी के महासचिव डॉ० एम एस अंसारी ने कहा कि रक्त का कृत्रिम निर्माण अभी तक संभव नहीं हो सकने तथा किसी पशु पक्षी का रक्त नहीं चढ़ाये जा सकने के कारण केवल मानव का रक्त ही किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान-जीवनदान कहा जाता है। विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद् ” द्रोण” के सचिव ने कहा कि चूंकि रक्त को अधिक समय तक ब्लड बैंक में भी सुरक्षित नहीं रखा जा सकता। अत: युवाओं को हर तीन महीने बाद लगातार मानवीय कर्तव्य समझकर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए, ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता बनी रहे।

ब्लड शिविर में महंत इंद्रेश हास्पिटल ब्लड बैंक की टीम में मेडिकल ऑफीसर डॉ०वगीशा गर्ग, समन्वयक अमित चंद्रा, टेक्नीशियन राकेश कुकरेती, सचिन सेमवाल, मीनाक्षी, नीलम,नीरज,नितेश,मोहित, विपिन,विकास सिंह, तथा जितेन्द्र पांडे आदि योगदान दिया।।

विशिष्ट अतिथि पद्मिनी मल्होत्रा ने छात्राओं व महिलाओं में एनीमिया की समस्या व समाधान पर जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि मेजर प्रेमलता वर्मा ने थैलीसीमिया , हीमोफीलिया तथा सिकल सेल आदि आनुवांशिक बीमारियों की चर्चा की।

गोष्ठी में विशिष्ट अतिथियों श्री सुभाष चौहान, वाईस चेयरमैन, कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार तथा अंतेजा बिष्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

Related posts

श्रीनगर: 12.50 करोड़ की लगात से 1.5 टैस्ला MRI चिकित्सा सेवा की मिली सौगात 

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आरोग्यधाम अस्पताल के एमडी और जाने-माने गैस्ट्रो सर्जन डॉ. विपुल कंडवाल का क्लब पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

नए वैरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, भारत में भी दर्ज किए गए मामले

Leave a Comment