राज्य समाचार

देहरादून 17 अप्रैल 2022, अयोध्या पर्व के चौथे आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिये गर्व की बात है, क्योंकि यहां पहुंच कर वह अपने को अयोध्या की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार जब वह अयोध्या गये थे तो श्रीराम लला को टेंट में देखकर दुखी हो गये थे, पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके नेतृत्व में जब मंदिर का कार्य प्रारम्भ हुआ और उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य उन्हें मिला तो उस दृश्य से वह भावविभोर हो गये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “भारतीय अध्यात्म में कहा जाता है कि श्रीराम कण-कण में मुख्यमंत्री श्रीविराजते हैं, कुछ ऐसी ही अनुभूति आज इस गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति परिसर में हो रही है। श्रीराम एवं उनके विचारों को अपनाकर प्रत्येक मनुष्य किसी भी प्रकार की सफलता को छू सकता है।” । इस अवसर पर महंत कमलनयन दास, महामंत्री श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चम्पत राय व्हिप, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय, सांसद अयोध्या श्री लालूसिंह भाजपा, राज्य मंत्री उ0प्र0 श्री सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

देहरादून 17 अप्रैल 2022,

अयोध्या पर्व के चौथे आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिये गर्व की बात है, क्योंकि यहां पहुंच कर वह अपने को अयोध्या की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहली बार जब वह अयोध्या गये थे तो श्रीराम लला को टेंट में देखकर दुखी हो गये थे, पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके नेतृत्व में जब मंदिर का कार्य प्रारम्भ हुआ और उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन का सौभाग्य उन्हें मिला तो उस दृश्य से वह भावविभोर हो गये थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “भारतीय अध्यात्म में कहा जाता है कि श्रीराम कण-कण में मुख्यमंत्री श्रीविराजते हैं, कुछ ऐसी ही अनुभूति आज इस गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति परिसर में हो रही है। श्रीराम एवं उनके विचारों को अपनाकर प्रत्येक मनुष्य किसी भी प्रकार की सफलता को छू सकता है।” ।

इस अवसर पर महंत कमलनयन दास, महामंत्री श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चम्पत राय व्हिप, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय, सांसद अयोध्या श्री लालूसिंह भाजपा, राज्य मंत्री उ0प्र0 श्री सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

प्रदेश मे शराब होगी महंगी, नई आबकारी नीति पर मुहर

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रवाद’ और ‘अंत्योदय’ को परम कर्तव्य मानने का विचार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय ने हमें दिया:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

इंदौर और ऋषिकेश में ट्रेनों में टुकड़ों में मिले महिला के शव की शिनाख्त हुई, हत्या का रहस्य कायम

Leave a Comment