उत्तराखंड तथ्य

धीमी गति से चल रही परियोजनाओं की मुख्य सचिव मासिक समीक्षा करेंगे।

देहरादून 21 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज अपने सचिवालय में बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागों को परियोजनाओं में तेजी लाते हुए समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धीमी गति से चल रही परियोजनाओं की वे स्वयं मासिक समीक्षा करेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि अंडर पाइपलाइन परियोजनाओं में यह ध्यान रखा जाए कि किसी अन्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र के लिए उसी प्रकार का प्रोजेक्ट शुरू न किया जा रहा हो। सम्बन्धित विभाग आपसी सामंजस्य से काम करें और डुप्लिकेसी से बचने के लिए एक सिस्टम विकसित करें। उन्होंने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी योजनाओं की सूची तैयार की जाए और प्रगति के अनुसार समीक्षा करें।

बैठक में सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्रीमती रंजना, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

रासबिहारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्फेडरेशन आंफ न्यूज पेपर्स एंड न्यूज एजेंसी इम्पलाइज आर्गनाइजेशन का स्वागत।

Dharmpal Singh Rawat

सुरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव नियुक्त।

Dharmpal Singh Rawat

टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment