राष्ट्रीय समाचार

नीलगिरी जिले के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे।

देहरादून 08 दिसंबर 2021,

तमिलनाडु : नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे। एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर एयरबेस से उड़ा था.

हेलीकॉप्टर में सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे।सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था। इसमें दो इंजन होते हैं। अभी मौके पर छह एंबुलेंस मौजूद हैं।

सूत्रों ने कहा कि आस-पास के ठिकानों से खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है.

 

Related posts

अमेरिका और मिस्र की यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री का वक्तव्य।

Dharmpal Singh Rawat

विश्व पर्यावरण दिवस पर “हरियाली खुशहाली” संस्था द्वारा किया गया वृक्षा रोपण कार्यक्रम

स्मार्टफोन पर ‘आपातकालीन चेतावनी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment