उत्तराखंड तथ्य

पंचायत मंत्री सतपाल महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

देहरादून 28 नवंबर 2022,

उत्तराखंड: प्रदेश के पंचायतीराज,लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जम्मू-कश्मीर से पंचायतों की कार्यप्रणाली समझने उत्तराखण्ड आए सैकडों पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में पंचायत मंत्री सतपाल महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आपको चुनाव का अधिकार मिला है और पंचायतों का गठन संभव हो पाया है। इसलिए अब पंचायतों को सशक्त करने के लिए आपको बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयासों से पंचायतों को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को कई अधिकार दिए जा रहे हैं। 29 विषय हैं जिन्हें पंचायतों को कंट्रोल करना है और अपने क्षेत्र का विकास करना है।

पंचायत मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों के सशक्तिकरण का मंत्र देते हुए कहा कि आप भी अपने पंचायतों की आय बढ़ाने का उपाय करें और उस आय से पंचायतों का विकास करें।

इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक राजीव नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देहरादून कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “जनसुनवाई कार्यक्रम ” में 45 शिकायतें प्राप्त।

Dharmpal Singh Rawat

चार धाम यात्रा हेतु सितंबर माह के लिए 05 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन के लिए पंजीकरण कराया।

Dharmpal Singh Rawat

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ॠषिकेश स्थित योग नगरी रेलवे स्टेशन परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लगभग नौ लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक एल्कलाइन “माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ” का लोकार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment