राज्य समाचार

गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन


देहरादून 30 दिसंबर 2022,

गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरान्त सूचना विभाग को उत्तराखंड की सांस्कृतिक, पारम्परिक, धार्मिक आस्थाओं एवं नैसर्गिक पृष्टभूमि पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए वन्यजीव एवं झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा। साथ ही उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित होगा। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा।

Related posts

रजिस्ट्रार कार्यालय में छेड़छाड़ पर जिलाधिकारी ने भी दे दिए फोरेंसिक जांच

जल्द उत्तराखंड पहुंच सकते है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी 

Dharmpal Singh Rawat

जन-समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं का सरलीकरण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment