राज्य समाचार

पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा।

देहरादून 26 मार्च 2022,

उत्तराखंड: देहरादून में उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा और 31 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में समस्त विधायकों को सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल की ओर से पत्र प्रेषित कर सूचना भी दे दी गई है। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सत्र की कार्यसूची भी तय कर दी गई है।

अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। 30 मार्च राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण होगा तत्पश्चात धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के खर्च के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। 31 मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा एवं पारण, के बाद लेखानुदान विधेयक 2022 पारित किया जाएगा।

Related posts

सीएम धामी ने कृषि क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले किसानों को दिया सम्मान

गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन

Dharmpal Singh Rawat

पौड़ी गढ़वाल के युमकेश्वर ब्लॉक की यह प्रधानाध्यापिका हो गई निलंबित, जाने वजह

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment