राज्य समाचार

पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन वायु सेना करेगी।

देहरादून 14 मार्च 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में “देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास” के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन वायु सेना द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपदों में अवस्थापना विकास जैसे रोड़, रेल, दूरसंचार, वायुसेवा के कार्य तेजी किये जा रहे है। लंबित कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु सीमांत ज़िलों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है, यहां लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े हैं। सेना के प्रति लोगों के दिल में अथाह प्रेम है। सेना के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाएँगे।

Related posts

उत्तराखण्ड में पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा निवेश किया गया : 2016 से अब तक कुल 4582.17 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

Dharmpal Singh Rawat

इज़राइल से भारतीय नागरिकों की ऑपरेशन अजय के तहत हुई सकुशल वापसी, बोले धन्यवाद 

Dharmpal Singh Rawat

द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट की वायरल ऑडियो के बाद बीजेपी और कांग्रेस में मचा घमासान 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment